शहरवासियों को अब नहीं रहेगी पेयजल की दिक्कत,
जैसलमेर, 12 दिसम्बर
जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अविलम्ब इस पानी को उपयोग करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही यह हिदायत भी दी कि पानी की उपलब्धता को देखते हुए जैसलमेर शहर में पानी की सप्लाई प्रतिदिन तथा पूरे दबाव के साथ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करावें। जो व्यक्ति पानी सप्लाई के लिए बूस्टर पम्प का उपयोग कर रहे है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।वर्तमान में जैसलमेर शहर में डाबला एवं देवा माईनर से पानी का वितरण किया जा रहा है। यह पानी जैसलमेर शहर की सप्लाई के लिए पर्याप्त नहीं है। इस कारण वर्तमान में पानी की सप्लाई पूर्ण दबाव के साथ एवं रोजाना नहीं हो पाती है।आर.यू.आई.डी.पी. परियोजना के तहत मोहनगढ़ से जैसलमेर शहर तक 600 मिमी व्यास की नई57 किमी पाईप लाईन बिछाई गई एवं मोहनगढ़ में रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण करवाया गया एवं पानी की सप्लाई प्रारम्भ कर दी गई है। इससे जैसलमेर शहरवासियों को नियमित पूर्ण दबाव से पानी मिलना लक्षित है। इस परियोजना की कुल लागत 83.33 करोड़ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें