बाड़मेर नगर परिषद को 50.00 लाख की आय
बाड़मेर 
परिषद आयुक्त बी.एल. सोनी ने अवगत कराया कि आज दिनांक 12.12.2012 को प्रशासन शहरो के संग अभियान 2012॔’ के अन्तर्गत बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद की सभापति श्रीमती उषा जैन, उपसभापति चैनसिंह भाटी, नेता प्रतिपक्ष सुरेश मोदी तथा नगर परिषद सदस्य अमृतलाल खत्री, सुरतानसिंह,  अरविन्द जागिंड़, अशोक दर्जी,  शंकरसिंह, मिश्रमल सुवांसिया, रमेश आचार्य,  पिताम्बरदास सोनी, मेवाराम भील, दीन मोहम्मद, सुरेश बोथरा एवं भेरूसिंह फुलवारिया, दीपक परमार, मदनलाल जैन आदि गणमान्य नागरिक अभियान में जन समस्याओं के हाथो हाथ समाधान हेतु उपस्थित हुए। 
उक्त अभियान में नगर परिषद द्वारा स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत 24 पट्टे, कच्ची बस्ती नियमन के तहत 80 पट्टे, 17.06.1999 से पूर्व की आवासीय योजना के 39 पट्टे एवं खातेदारी भूमि का 13 पट्टे जारी किये गये। जिससे नगर परिषद को 50.00 लाख रूपये से अधिक की आय प्राप्त हुई। 
उपरोक्त कार्यो के साथसाथ 9 लोगों का विवाह पंजियन, 23 जीवित जन्म प्रमाणपत्र, 31 मृत्यु प्रमाणपत्र तथा 209 पत्रावलियां (स्टेट ग्रान्ट, राजकीय भूमि नियमन , कृषि भूमि नियमन) की जमा हुई। 
विधायक श्री मेवाराम जैन व नगर परिषद की सभापति श्रीमति उषा जैन द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों एवं आम नागरिको से अपील की गयी कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर राज्य सरकार द्वारा इस उपलब्ध कराई छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाये तथा अपनी शहरी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर शहर के विकास में भागीदार बनें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top