मोटरसाईकिल चोर गेंग का पर्दाफाश दो गिरफतार 

बाड़मेर 
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्वारा कस्बा बाडमेर में हो रही वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को विशोष निर्देश दिये जाकर थानाधिकारी कोतवाली के निर्देशन में एक विशोष टीम गठित की जाकर श्री मूलाराम सउनि. कानि इन्द्रसिह, खेताराम, जगमालसिंह को शामिल किया गया। विशोष टीम द्वारा शातिर मोटरसाईकिल चोर पपसिंह उर्फ नरपतसिंह पुत्र खेतसिंह राजपुत निवासी भदरू को गिरफतार कर पुछताछ की गई तो इसने 9 मोटरसाईकिले चोरी करना कबुल किया। पुछताछ पर इसके साथी रविन्द्रसिंह पुत्र अर्जुनसिह निवासी मुंगेरिया को भी गिरफतार किया गया। इनसे अब तक 7 मोटरसाईकले बरामद हो चुकी है तथा शेष की बरामदगी के प्रयास जारी है। इनकी पुछताछ मे कई और वाहन चोरो के नामो का खुलासा हुआ है जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी है। इस गेंग से और भी मोटरसाईकले चोरी का खुलासा होने की सम्भावना है। शहर मे वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम एवं चोरो की धरपकड़ के लिये रात्री मे अतिरिक्त पुलिस जाब्ता गश्त मे लगाया गया है एवं सात अलग अलग वाहनो से गश्त व नाकाबंदी की जाकर संधिग्ध वाहनो की चेकिग व संधिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की जा रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top