मारूति की कारें होंगी 20 हजार तक महंगी 
नई दिल्ली। 
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने गुरूवार को घोषणा की कि वह जनवरी से अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों की कीमतें 20 हजार रूपए तक बढ़ाने जा रही है।कंपनी का कहना है कि मुद्रा में आ रहे उतार-चढ़ाव व लाभ में कमी के चलते कीमतें बढ़ाने का निर्णय किया गया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी मॉडलों के अनुसार होगी तथा यह 20 हजार तक होगी। कंपनी फिलहाल एम 800 से लेकर आयातित किजाशी तक बेच कर रही है जिनकी कीमत 2.09 लाख से 17.52 लाख (एक्सशोरूम दिल्ली) तक है। इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 5.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी। कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 227.45 करोड़ रूपए हो गया था। विदेशी मुद्रा विनिमय के विपरीत असर के कारण जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी पर 350 करोड़ रूपए का असर पड़ा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top