किसान क्रेडिट कार्ड के बदले अब एटीएम 
जयपुर। 
home newsएक अप्रेल से देश भर में किसानक्रेडिट कार्ड के स्थान पर किसान एटीएम कार्ड जारी होंगे। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय की इस योजना के लिए सभी राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं। इन कार्ड में आधार नम्बर भी शामिल होंगे। जिससे सब्सिडी का लाभ सीधे किसानों को मिल सकेगा। जिनका आधार नम्बर नहीं होगा, उसमें खाली स्थान छोड़ा जाएगा।राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रकाश बक्शी ने बुधवार को जयपुर में पत्रिका से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान एटीएम का भारत भर में कहीं भी पैसे के लेनदेन में इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। मंत्रालय ने इसको बनाने की योजना को बैंकों के पास भेज दिया है।कोई बैंक अगर अपने कुल किसान क्रेडिट कार्ड धारियों में से आधों का एटीएम कार्ड बना देगी तो कार्ड निर्माण की राशि में नाबार्ड सहयोग करेगा। बक्शी ने राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में गोदाम निर्माण और बहुउद्देशीय सहकारिता समितियां बनाने के लिए आर्थिक सहयोग और तकनीक देने की घोषणा की है। इससे किसानों को एक ही सहकारी समिति से खाद और बीज मिल सकेंगे। उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
अब तक पासबुक थी
किसानों को अब तक के्रडिट कार्ड के नाम पर बैंक पासबुक दी जाती है, जिससे बैंक की सम्बंघित शाखा में ही लेन देने हो सकता है। लेकिन एटीएम का इस्तेमाल किसी भी बैंक और देश में कहीं भीं किया जा सकेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top