बैंक लूटेरों को ग्राहकों ने दबोचा 
जयपुर। 
bank loot at jaipur sbbjराजधानी में देसी कट्टा और र्मिच पाउडर के साथ ब्ौंक लूटने पहुंचा एक 25 वर्षीय युवक वहां मौजूद लोगों की सतर्कता से धरा गया। बैंक लूट के प्रयास की यह घटना यहां वैशाली नगर थाना इलाके के अशोक विहार वाटिका की है। पुलिस के अनुसार पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश नगर निवासी कृष्ण मुरारी(25) यहां महेश नगर में किराए के मकान में रहता है और उसके पास से एक देसी कट्टा और मिर्च पाउडर मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आया युवक कृष्ण मुरारी यहां स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर को लूटने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा था,लेकिन मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। फिलहाल,पुलिस मौके से फरार हुए कृष्ण के साथी को पकड़ने के प्रयास कर रही है। 
जानकारी के अनुसार बुधवार को बैंक लूट के प्रयास की घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। बैंक को लुटते-लुटते बचाने में मुख्य भूमिका वहां मौजूद बैंक के ग्राहकों की रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बैंक में घुसे दो बदमाशों में से एक ने लाल मिर्च पाउडर बैंककर्मी के आंखों में डालकर रूपए लूटकर भागा। वहां खड़े लोगों ने लूटरो को पकड़ने का प्रयास किया और उनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया। इसी बीच दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top