आसपास की ढाणियों में मची खलबली
बालोतरा/कल्याणपुर
जोधपुर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 112 पर सरवड़ी पुरोहितान व घड़सी का वाड़ा के बीच दो टैंकरों की भिडंत के बाद करीब तीन घंटे तक हाइवे जाम रहा। दोनों ओर जाम के बीच लोग सहमे हुए रहे। आसपास की बस्तियों के लोगों में भी भय रहा। एक टैंकर में पेट्रोल-डीजल व दूसरे में पॉम ऑयल भरा होने के चलते आग बुझाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। बालोतरा वॉटर पोल्युशन व नगरपालिका की दमकलों से आग नहीं बुझ पाई तो जोधपुर से दमकल मगवाई गई। इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल के टैंकर की आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिर जोधपुर से फॉम की दमकल पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग में दोनों टैंकर जलकर खाक हो गए। टैंकरों में भीषण आग की बड़ी-बड़ी उठती लटते देखकर सरवड़ी पुरोहितान, बाबू का वाड़ा, घड़ी का वाड़ा सहित गांवों के आसपास की ढाणियों के ग्रामीणों में खलबली मच गई। दुर्घटना का सूचना मिलने पर बालोतरा एसडीएम कमलेश आबूसरिया, डीएसपी रामेश्वरलाल, तहसीलदार विवेक व्यास, कल्याणपुर थानाधिकारी सुमेर सिंह, पचपदरा थानाधिकारी जगदीश शर्मा, एएसआई बालूसिंह राजपुरोहित सहित दोनों थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा और व्यवस्था संभाली।
जाम से लोग हुए परेशान
टैंकरों में लगी आग से घड़सी का बाड़ा के पास हाइवे के दोनों तरफ जाम लग गया। जाम से मार्ग के दोनों ओर बड़ी-बड़ी वाहनों की कतारें लग गई। जाम में फंसे यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने डायवर्सन करवाकर वाहनों की भीड़ कम करने की कोशिश की। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करीब साढ़े तीन बजे हुई दुर्घटना के बाद देर शाम करीब सात बजे जाम खुलवाया जा सका।
फायरकर्मियों ने दिखाई बहादुरी
दुर्घटना के बाद मौके पर बालोतरा वॉटर पोल्युशन ट्रस्ट की दो, नगरपालिका की एक व जोधपुर से दो दमकलें पहुंची। दमकलकर्मी गीलाराम, सुरेश प्रकाश, चौथाराम, दोनाराम भूकर, हरीराम, कालूराम, बाबूलाल, धर्माराम, इश्वरलाल आदि ने बहादुरी दिखाते हुए आग पर काबू पाया। आग की बड़ी लपटों के साथ धधकते दोनों टैंकरों की टंकियां फटने का खतरा होने के बावजूद दमकलकर्मियों ने पूरा हौसला दिखाया।
घटना स्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधि
आग की घटना की सूचना मिलने पर मौका स्थल पर कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआ, बालोतरा नगर पालिकाध्यक्ष महेश बी चौहान, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, केवलचंद घांची, नैनाराम सुंदेशा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अमराराम आर सुंदेशा, नरपतसिंह चारण, शैतानसिंह चारण, सरवड़ी उप सरपंच, श्रवणसिंह राजपुरोहित, चांदसिंह सरवड़ी, मोहनसिंह घड़सी का वाड़ा, देवाराम, मोहनराम, शेरु पटेल, जोगसिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक पहुंचे।
|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें