नई दिल्ली।
अगर लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी यूपीए सरकार विदेशी किराना पर जीत जाती है तो वॉलमार्ट जैसी कंपनियों के लिए भारत के दरवाजे खुल जाएंगे। शर्त ये है कि कंपनियां उन्हीं शहरों में अपने स्टोर खोल सकेगी जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है। राजस्थान में तीन जगहों में वॉलमार्ट के स्टोर खुल सकते हैं। ये शहर हैं जयपुर,जोधपुर और कोटा। सरकार के मुताबिक देश में 53 ऎसे शहर हैं जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है लेकिन भाजपा समेत कई दलों के विरोध की वजह से फिलहाल 18 शहरों में ही स्टोर खोलना मुमकिन हो पाएगा। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 शहरों में स्टोर खोले जा सकते हैं। मुंबई,औरंगाबाद,कल्याण-डोंबिवली,नवी मुंबई,पिंपरी,चिंचवाड़,पुणे,नागपुर,नासिक,ठाणे और वसई,विरार। आंध्र प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले तीन शहरों हैदराबाद,विजयवाड़ा ओर विशाखापट्टनम में विदेशी किराना के स्टोर खुल सकते हैं। श्रीनगर,हरियणा के फरीदाबाद,दिल्ली और चंडीगढ़ में भी विदेशी किराना स्टोर खुल सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें