पुलिस का तीन दिन में हत्याकांड के खुलासे का दावा खोखला साबित 

बाड़मेर 13 दिसम्बर। 
जटिया समाज के नेतृत्व में मृतक लालाराम जटिया उर्फ लालू हत्याकांड प्रकरण को लेकर दलित समुदाय की बैठक हनुमान मंदिर, चौहटन रोड़ प्रांगण में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर मृतक लालू को उपस्थित सैकड़ो लोगों ने श्रद्घाजंलि दी। 
बैठक में पुलिस द्वारा इस हत्याकांड प्रकरण का तीन दिन में खुलासा करने का सार्वजनिक आश्वासन खोखला साबित होने पर जन आक्रोश जताया गया। दलित समुदाय द्वारा गठित प्रतिनिधि मण्डल एवं पुलिस प्रशासन के मध्य इस प्रकरण के सम्बन्ध में हुई वार्ता पर मंथन व विचार विमशर किया गया। कई मौजिज लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन बाहुबलि समाजो व राजनैतिक दबाव के कारण इस हत्या प्रकरण में मुख्य षड़यंत्र कारों को बचाने का प्रयास कर रही हैं। जिसको कतई बर्दाश्त नही किया जाना चाहिए। कई बाहुबलि समाज सदियों से दलित समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार, शोषण व हत्या जैसे संघिन अपराध कर वैजा राजनैतिक व सामाजिक दबाव देकर बच जाते हैं, ये लोकतंत्र में अमानवीय व्यवहार दलितों के हितो के साथ कुठाराघात हैं। 
अखिल भारतीय रैंगर महासभा (पंजी.) द्वारा 15 दिसम्बर को बीकानेर में अखिल भारतीय रैंगर महासम्मेलन आयोजन किया जा रहा हैं। इस महासम्मेलन में बाड़मेर जिले से सैकड़ो समाज बन्धु भाग लेकर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री को लालू जटिया हत्याकांड के बाहुबलि हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार कराने की पुरजोर मांग की जायेगी। 
यदि समय रहतें पुलिस ने मुख्य रूप से हत्या में शामिल सभी बाहुबलि हत्यारों को गिरफ्तार नही किया तो दलित समुदाय जटिया समाज के नेतृत्व में सड़को पर उतरेगा, इसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की होगी। बैठक में जटिया समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया, कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, दलित अत्याचार निवारण समिति अध्यक्ष पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, दलित नेता श्रवण चन्देल, अखिल भारतीय रैगर महासभा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, अखिल भारतीय नायक महासभा जिलाध्यक्ष विनोद नायक, गर्ग समाज के दलाराम गर्ग, मोहनलाल गर्ग, जटिया समाज पूर्व अध्यक्ष शिवदान तिगोया, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटव, ईश्वरदास बांकोलिया, हेमराज फुलवारिया, समाज प्रचारमंत्री बलदेव फुलवारिया, भीमराज सुंवासिया, अखिल भारतीय रैंगर युवा महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, चन्दन जटिया, लक्ष्मण कुर्डिया, भागीरथ बांकोलिया, दिनेश सिंघाड़िया, राजेन्द्र गोसाई, केवलचंद कुर्डिया, किशनलाल वडेरा, बाडमेर नगर अध्यक्ष कैलाश फुलवारी, गुलाबराम वडारिया, श्यामलाल सुंवासिया, गुलाबाराम मेघवाल, भोमाराम गोसाई, बाबुलाल वडारिया, लेखूराम खोरवाल, बाबुलाल गोसाई, परसाराम सिघाड़िया, मोडाराम मोसलपुरिया, गोपालदास वडेरा सहित सैकड़ो लोगो ने उपस्थित होकर संघर्ष के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top