विद्यालय स्तर पर राजस्थानी भाषा की समितिया गठित की जायेगी 

बाड़मेर 
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी छात्र परिषद् की जिला कार्यकारिणी की अहम् बैठक आज महावीर पार्क में संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में विद्यालय ,और महाविद्यालय स्तर पर राजस्थानी भाषा की समितिया गठित करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया .राजस्थानी छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया की परिषद् के जिला संयोजक भोम सिंह बलाई ,मोटियार परिषद् के सह संयोजक दिग्विजय सिंह चुली ,मोटियार परिषद् के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा की उपस्थिति में किया गया .बैठक को संबोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग को लेकर जिले में चलाये जा रहे अभियान ने आम जन तक अपनी पहचान बना उन्हें जोड़ने में सफल रहा हें ,अशोक सारला ने कहा की राजस्थानी छात्र परिषद् के सक्रीय कार्यकर्ताओ ने अभियान में अपना अहम् योगदान दिया हें ,उन्होंने कहा की परिषद् विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर राजस्थानी भाषा समर्थको की समितियों का गठन किया जाएगा .रमेश सिंह इन्दा ने कहा की गाँव गाव ढाणी ढाणी तक राजस्थानी भाषा की मार्मिक आवाज़ पहुंचा कर आम जन को इससे जोड़ने के उद्देश्य में समिति सफल रही हें ,उन्होंने कहा की जल्द विद्यालय और महाविद्यालय स्तर की कम्मेतियो का गठन कर लिया जाएगा ,इस अवसर पर जीतेन्द्र फुलवारिया ने कहा की राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति एक मजबूत इरादे वाला संघठन बन चुका हें ,पूरा प्रदेश बाड़मेर के अभियान से प्रेरणा ले रहा हें ऐसे में हमारा दायित्व बढ़ जाता हें ,हमें निस्वार्थ भाव से राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का प्रयास करना हें .बैठक में विशेष आमंत्रित जायडू सरपंच रुघाराम ने कहा की राजस्थानी भाषा के साथ राजनीतिक और प्रशासनिक भेदभाव होने के कारन अभी तक मान्यता से वंचित हें मगर बाड़मेर से उठी हुंकार से नए जोश और उत्साह का संचार हुआ ,बैठक में दिग्विजय सिंह चुली ,दिनेश विश्नोई तहसील संयोजक खेतदान भादरेश ,अदरीम खान रहूमा ,राजवीर बारहट दिनेश मेघवाल ,रतन तंवर अज़ीम खान ,रमजान खान भंवरा राम देवासी ,सामाराम सारला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे .

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top