तीरंदाजी में ग्रामीण प्रतिभाओं ने लगाए निशाने
बाड़मेर
आदर्श स्टेडियम में ग्रामीण पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान के तहत जिला स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता में गुरुवार को तीरंदाजी स्पर्धा आयोजित हुई। इसमें आठ-आठ बालक व बालिकाओं के दलों ने भाग लेते हुए तीरंदाजी में अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया। तीस व पचास मीटर तीरंदाजी इवेंट में मुकाबले खेले गए। स्पर्धा के समापन पर खादी ग्रामोद्योग के विकास अधिकारी के.सी. माली के मुख्य आतिथ्य, जिला खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी की अध्यक्षता व राजस्थान स्टेट स्पोट्र्स काउंसिल के पर्यवेक्षक विक्रमसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में विजेता खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देने के साथ ही सभी संभागियों को नकद भत्ता प्रदान किया गया।
शुक्रवार को एथलेटिक्स इवेंट आयोजित होंगे, इनमें बालोतरा, सिवाना, धोरीमन्ना, चौहटन व शिव ब्लॉक के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे। एथलेटिक्स में बालक व बालिका वर्ग में 11 प्रकार के इवेंट आयोजित किए जाने है।
तीरंदाजी परिणाम
बालक 30 मीटर : प्रथम रामावि भाडखा (731 अंक), द्वितीय आदर्श विद्या मंदिर भाडखा (640 अंक) व तृतीय राउप्रावि उंडखा (633 अंक)।
बालिका 30 मीटर : प्रथम रामावि भाडखा (618 अंक), द्वितीय रामावि बोला (516 अंक) व तृतीय राउमावि बायतु (447 अंक)।
बालक 50 मीटर : प्रथम राउमावि बायतु (810 अंक), द्वितीय राउमावि शिवकर (591 अंक) व तृतीय भाडखा ग्रामीण (520 अंक)।
बालिका 50 मीटर : प्रथम रामावि भाडखा (721 अंक), द्वितीय आदर्श विद्या मंदिर भाडखा (621 अंक) व तृतीय कुम्हारों की बस्ती (440 अंक)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें