"अंबानी बंधुओं का विदेशी बैंकों में पैसा" 
नई दिल्ली। 
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नेता अरविंद केजरीवाल ने दीवाली से पहले एक और धमाका किया है। इस बार केजरीवाल ने ब्लैक मनी को लेकर खुलासा किया है। केजरीवाल के हाथ उन लोगों के नाम लगे हैं जिनके विदेशी बैंकों में खाते हैं। 
केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि स्विस बैंकों में 25 हजार करोड़ रूपए जमा हैं। जुलाई 2011 में फ्रांस की सरकार से भारत सरकार को एक सीडी मिली। इसमें उन सात सौ लोगों के नाम थे जिन्होंने स्विट्जरलैंड के एचएसबीसी की जेनेवा ब्रांच में खाते खुलवाए थे। 700 लोगों के खातों में 6 हजार करोड़ रूपए जमा है। यह पैसा भारत लाया जा सकता है लेकिन ऎसा नहीं होगा क्योंकि सरकार की मंशा ही नहीं है। 

रेड मारो,केस करो और गिरफ्तार करो
केजरीवाल ने दावा किया कि दिसंबर 2006 में रिलायंस के स्विस बैंक में 500 करोड़,मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के 100-100 करोड़,उन्नाव से कांग्रेस सांसद और राहुल गांधी की कोर टीम की सदस्य अनु टंडन का स्विस बैंक में खाता है। प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी संदीप टंडन के भी एचएसबीसी बैंक में 125 करोड़ रूपए जमा हैं। कोकिला धीरूबाई अंबानी का दिसंबर 2006 में कोई बैलेंस नहीं था। 

जेट एयरवेज के मालिक नरेश कुमार गोयल के 80 करोड़ रूपए,डॉबर के आनंद,प्रदीप रत्न और चंदन बर्मन के 25 करोड़ रूपए जमा थे। यशोवर्धन बिड़ला का उस वक्त कोई बैलेंस नहीं था। मोटेक सॉफ्टवेयर के 21 करोड़ रूपए स्विस बैंक में जमा हैं। केजरीवाल ने कहा कि अंबानी, बिड़ला,गोयल,बर्मन के घर रेड की जाए। अगर इन पर केस बनता है तो गिरफ्तार किया जाए । केजरीवाल ने कहा कि खुद कांग्रेस और भाजपा के नेता उन्हें नाम छिपाने की शर्त पर अहम जानकारियां दे रहे हैं। 

प्रणब मुखर्जी दें जवाब

केजरीवाल ने कहा कि सरकार विदेशी बैंकों में काला धन जमा कराने वालों को बचा रही है। जिन 700 लोगों और कंपनियों के विदेशी बैंकों में खाते हैं,उनमें से सिर्फ 100 के खिलाफ ही कार्रवाई की गई। बड़े उद्योगपतियों के घर कोई रेड नहीं हुई। सरकार ने बाकी 600 लोगों को किस आधार पर छोड़ दिया? प्रणब मुखर्जी उस वक्त वित्त मंत्री थे,उन्हें जवाब देना पड़ेगा कि किस आधार पर उन्होंने केवल 100 लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की? केजरीवाल ने कहा कि अंबानी बंधुओं,डॉबर बंधुओं,यशोवर्धन बिड़ला और अनु टंडन के ठिकानों पर छापा मारो और उनको तुरंत गिरफ्तार करो। 

एचएसबीसी के जरिए जमा हो रहा ब्लैक मनी

केजरीवाल ने कहा कि अमरीका का एचएसबीसी विदेशी बैंकों में काला धन जमा कराने का प्रमुख जरिया बना हुआ है। हवाला के जरिए विदेशी बैंकों में काला धन जमा होता है। एचएसबीसी बैंक देश में हवाला कारोबार और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। 

घर बैठे खुलवा सकते हैं विदेशी बैंक में खाता

केजरीवाल ने कहा कि स्विस बैंक में अकाउंट खोलना एसबीआई में अकाउंट खोलने से ज्यादा आसान है। आप घर बैठें स्विस बैंकों में पैसा जमा करा सकते हैं। विदेशी बैंकों के कई दलाल देश में घूम रहे हैं। अगर स्विस बैंक में खाता खुलवाना हो तो सिर्फ एक फोन करो शाम तक उनका एजेंट घर आकर खाता खुलवा देगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top