प्रदेश में सुधरेंगे गैस के हालात,गेल से करार 

जयपुर। 
राजस्थान में प्राकृतिक गैस के वितरण तंत्र के लिए विविध क्षेत्रोें में विकास के लिए राजस्थान स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और गेल गैस लिमिटेड के बीच सोमवार को संयुक्त उद्यम करार हुआ। इस करार के तहत पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेग्यूलेटरी बोर्ड के अनुमोदन पर राजस्थान स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं गेल गैस लिमिटेड साथ मिलकर राज्य में गैस पाइप लाइन बिछाकर गैस का परिवहन,वितरण एवं आपूर्ति का कार्य करेगा। 

शासन सचिवालय में मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू की मौजूदगी में हुए संयुक्त उद्यम करार पर राजस्थान स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (आर.एस.पी.सी.एल.) के प्रबंध निदेशक अजिताभ शर्मा और गेल गैस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.वासन ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास में मील का पत्थर साबित होगा। 

मुख्य सचिव को आरएसपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक अजिताभ शर्मा ने गेल के साथ किए जा रहे इस संयुक्त उद्यम करार की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि राजस्थान के परिपेक्ष्य में गैस की उपलब्धता को ध्यान में रखकर लम्बी अवधि की एक कार्य योजना बनाकर इस क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य राज्यों में इस दिशा में हो रहे कार्यों की क्रियान्विति और मुख्य ट्रंक लाइन को ध्यान में रखकर इस दिशा में निकट भविष्य में तेज गति से कार्य किया जायेगा।

शर्मा ने बताया कि संयुक्त उद्यम कम्पनी की स्थापना तथा परियोजना से प्रदूषण मुक्त ईधन स्रोत सीएनजी,पीएनजी से घरेलू,व्यावसायिक और औद्योगिक विकास में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी। प्राकृतिक तथा घरेलू गैस की आधारभूत सुविधाओं के विकास तथा वितरण और वैकल्पिक तकनीकों द्वारा राज्य में उपलब्ध लिग्नाईट आदि से प्राकृतिक गैस उत्पादन किए जाने के भी प्रयास होंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर पाइप लाइन बिछाए जाने और इसके समुचित उपयोग से परियोजना की उपयोगिता को बढ़ाया जा सकेगा।

करार के वक्त प्रमुख शासन सचिव वित्त डॉ. गोविन्द शर्मा,शासन सचिव वित्त (राजस्व) तन्मय कुमार,शासन सचिव,माइन्स एवं पेट्रोलियम संुधाश पंत,गेल के प्रतिनिधि एस.पी. शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top