किसानों के लिये वरदान है ब्याजमुक्त फसली ऋण: चौधरी 

जैसलमेर, 9 नवम्बर
जिले के प्रभारी मंत्राी एवं प्रदेश के राजस्व ,जल संसाधन एवं उपनिवेशन मंत्राी हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्राी ब्याजमुक्त फसली ऋण को प्रदेश के किसानों के लिये वरदान बताया और कहा कि इससे कृषि क्षेत्रा में खुशहाली आने के साथ ही सामाजिक और आर्थिक विकास में खासा सम्बल प्राप्त होगा और प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ा फायदा पहुंचेगा। जिले के प्रभारी मंत्राी चौधरी शुक्रवार को रामदेवरा में जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के तत्वावधान में रामदेवरा में आयोजित ब्याजमुक्त फसली ऋण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए यह बात कही। समारोह की अध्यक्षता पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने की तथा जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, जेसीसीबी के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। 
किसानों को दिए ब्याजमुक्त ऋण के चैक 
जिले के प्रभारी मंत्राी हेमाराम चौधरी के साथ ही अन्य अतिथियों ने ऋण वितरण समारोह के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति रामदेवरा, छॉयण, लौहारकी ,लाठी, बारठका गांव ,झाबरा एवं रातड़िया के 145 किसानों को एक करोड़ 54 लाख 13 हजार रुपये के ब्याजमुफ्त ऋण के चैक वितरित किए। 

जनकल्याणकारी योजनाओं का उठाए ग्रामीणजन लाभ 
प्रभारी मंत्राी चौधरी ने किसानों से कहा कि वे खेतीबाड़ी एवं ग्रामीण विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखें एवं उसका पूरापूरा लाभ उठा कर आर्थिक स्तर को ब़ावें। उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी की समस्याओं के निराकरण एवं ग्रामीण विकास के लिये कृत संकल्पित हैं और इससे जुड़े सभी प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 
समय पर करें ऋण की अदायगी 
उन्होंने कहा कि किसान कृषि विकास के लिये ऋण योजनाओं का पूरापूरा लाभ लें, लेकिन इसके साथ ही वे ऋणों की समय पर अदायगी के प्रति गंभीर रहे ताकि उन्हें समय पर बैंकों के माध्यम से फसली ऋण मिल सकें। 
रामदेवरा का होगा पूरा विकास 
प्रभारी मंत्राी ने कहा कि रामदेवरा के विकास के लिये राज्य सरकार भरपूर प्रयास कर रही हैं वहीं जहां विकास की आवश्यकता हैं उसमें भी पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आमजन के कल्याण तथा सामाजिक सरोकारों के निर्वाह के लिये सरकार ़ेरों योजनाओं का संचालन कर उनके विकास के प्रति कृत संकल्पित हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया हैं कि वे इन योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आमजन तक लाभ पहुंचाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। 
मुख्यमंत्राी बजट घोषणाओं से लोगों को मिल रहा लाभ 
अध्यक्षीय उदबोधन में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्राी बजट घोषणाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इससे आमजन को बहुत बड़ा लाभ मिल रहा हैं। उन्होनें पोकरण क्षेत्रा में बिजली, पानी , शिक्षा , सड़क , चिकित्सा के क्षेत्रा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास पर प्रकाश डाला। 
नई सहकारी समिति खोलने के मिलेगें अवसर 
उन्होंने कहा कि नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने 15 लाख रुपए से घटा कर 6 लाख रुपए की धनराशि की सीमा निर्धारित की हैं वहीं जनसंख्या का भी कोई प्रावधान नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि इससे सहकारी सेवा को ओर अधिक सम्बल मिलेगा और नईनई सहकारी समितियाँ स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि जिले में 35 नवीन ग्रामसेवा सहकारी समिति की स्थापना के प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन हैं वहीं 35 और नई सहकारी समितियों के प्रस्ताव की प्रक्रिया जारी हैं। 
ब्याजमुक्त ऋण से किसानों को मिली राहत 
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने कहा कि सरकार द्वारा ब्याज अनुदान योजनाओं से काश्तकारों को बहुत बड़ी राहत मिली हैं वहीं ब्याजमुक्त फसली ऋण से तो किसानों को कहीं सेठसाहुकारों की ओर जाने से मुक्ति मिली हैं। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि वे जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं में अपनी भागीदारी निभाएं एवं गांव के चहुमुंखी विकास में पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि रामदेवरा के विकास के लिये जिला परिषद द्वारा भी पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। 
योजना का उठाए लाभ 
बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ने काश्तकारों का आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिकाधिक फायदा लेने के लिये सहकारी समितियों से ज्यादा से ज्यादा जुड़े। उन्होंने समितियों से लिये गये ऋण को समय पर जमा करवाने पर भी जोर दिया। प्रधान सांकड़ा वहीदुल्ला मेहर ने कहा कि यह ऋण योजना तो किसानों के लिए एक नई खुशहाली लायी हैं। उन्होंने रामदेवरा में पानी के नलकूप की स्थापना करने के प्रति भी आभार जताया। 
ऋण योजना की दी जानकारी 
प्रबंध निदेशक बी.एल.मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्राी ब्याजमुक्त फसली ऋण योजना से प्रदेश के 26 लाख किसान लाभान्वित होगें जिन्हें लगभग 9 हजार 731 करोड़ रुपए का ब्याजमुफ्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामदेवरा में ऋण वितरण समारोह के दौरान 145 किसानों को एक करोड़ 54 लाख 13 हजार रुपए के ऋण चैक प्रदान किए गये हैं 
इन्होंने किया स्वागत 
समारोह के दौरान जिले के प्रभारी मंत्राी चौधरी के साथ ही अन्य अतिथियों का स्वागत प्रबंध निदेशक बी.एल.मीणा, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां शुद्घोधन उज्जवल, सचिव भूमि विकास बैंक सादुलसिंह शेखावत, महाप्रबंधक जैसलमेर भंडार अरुण बाहरठ, रामदेवरा के सरपंच भोमाराम मेघवाल, उपसरपंच सहीराम विश्नोई, उपाध्यक्ष जेसीसीबी बैंक आवड़दान चारण, वार्ड पंच समुद्रसिंह तंवर एवं रघुवीरसिंह तंवर ने किया। अंत में अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया।

1 comments:

  1. यो श्रीमती मोर्गन Debra, एक निजी ऋण ऋणदाता कुनै पनि आर्थिक सहयोग को आवश्यकता मा सबै को लागि एक वित्तीय मौका खोल्न छ कि आम जनता सूचित गर्न छ। हामी स्पष्ट र बुझन नियम र शर्त एक अन्तर्गत व्यक्तिहरू कम्पनीहरु र कम्पनीहरु 2% ब्याज दर मा ऋण बाहिर दिन। मा ई-मेल आज हामीलाई सम्पर्क: (morgandebra816@gmail.com)

    जवाब देंहटाएं

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top