जिले के प्रभारी मंत्राी चौधरी ने किया राजीवगांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण 
जैसलमेर, 9 नवम्बर/जिले के प्रभारी मंत्राी हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को पोकरण क्षेत्रा की यात्रा के दौरान रामदेवरा ,ऊजलां में नवनिर्मित भारत निर्माण राजीवगांधी सेवा केन्द्रों का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, प्रधान सांकड़ा समिति वहीदुल्ला मेहर , बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी , सरपंच रामदेवरा भोमाराम मेघवाल भी उपस्थित थे। 
प्रभारी मंत्राी चौधरी ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने के पश्चात भवन का अवलोकन किया एवं इस अवसर पर कहा कि राजीवगांधी सेवा केन्द्रों के निर्माण हो जाने से संचार क्रांति का नया सूत्रापात ग्रामीण क्षेत्राों में होगा। उन्होंने कहा कि इस भवन में एक ही छत के नीचे संचार क्रांति के माध्यम से विविध गतिविधियों का संचालन होगा एवं गांव का व्यक्ति सीधे देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ जाएगा। , उन्होंने कहा कि ग्रामपंचायत मुख्यालय पर इन सेवा केन्द्रों का निर्माण होने से ग्रामीण विकास की योजनाओं का सुचारु रुप से संचालन होगा वहीं बैरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन सेवा केन्द्रों का पूरा लाभ उठाएं। प्रभारी मंत्राी का ऊजला में पूर्व सरपंच आवड़दान उज्जवल ने हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी पोकरण छोगाराम विश्नोई के साथ ही रामदेवरा व ऊजला के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top