एथेलेटिक्स में विजेता टीमों को दिया पुरस्कार 
जैसलमेर, 09 नवम्बर
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राज्य सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सौजन्य से जैसलमेर में जिला स्तरीय ग्रामीण पायका खेलकूद प्रतियोगिता का इंदिरा इण्डौर स्टेडियम में एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के साथ विधिवत शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी थे वहीं समारोह की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने की एवं विकास अधिकारी रमेशचंद्र माथुर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। प्रधान चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को तरासने के लिये पायका के माध्यम से खेलकूदों का आयोजन करा रही हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता हैं वहीं उन्हें अनुशासन की सीख मिलती हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर जिले का नाम खेल जगत में रोशन करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका मिलता हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार रखने से उनका ओर अधिक हौसला अफजाई होगा एवं वे अपने खेल में ऊँचाईयों को छूएगें। 
विकास अघिकारी रमेशचद्र माथुर ने कहा कि जिला स्तर पर 16 वर्ष के बालकबालिका वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों का मनोबल ब़ेगा एवं उनमें भी प्रतिस्पर्द्धा की भावना पैदा होगी। इस अवसर पर अतिथियों ने एथेलेटिक्स छात्रा छात्रा वर्ग की विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। वहीं छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नीतू कंवर तथा छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महेन्द्रसिंह को नकद पुरस्कार प्रदान किया। एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर , 1500 मीटर, 3000 मीटर 4 गुणा 100, 4 गुणा 400 मीटर दौड़ के साथ गोला फैंक, तस्तरी फैंक, ऊंचीकूद , लम्बी कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें पंचायत समिति जैसलमेर की टीम छात्रा वर्ग में पंचायत समिति सांकड़ा की टीम विजेता रही। 
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी एवं ब्लौक शिक्षाधिकारी प्रभूराम राठौड़ , पर्यवेक्षक पायका जयपुर तारा चौधरी, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, व्याख्याता राणाराम सुथार , मैनेजर बॉस्केटबाल एकेडमी एम.के.शर्मा के साथ ही तीनों समितियों के खिलाड़ी एवं शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया। प्रारंभ में प्रभूराम राठौड़ ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी एवं धन्यवाद खेलधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top