कैदियों को अपराधमुक्त जीवन जीने को किया प्रेरित 
बाड़मेर
मुनि राजकुमार के सानिध्य में गुरूवार को अणुव्रत समिति की ओर से जेल में कैदियों को मिठाई वितरित की गई। कैदियों को संबोधित करते हुए मुनि राजकुमार ने उन्हें अपराधमुक्त जीवन जीने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में गलती होना स्वाभाविक है लेकिन गलती का प्रायश्चित करने वाला ही सच्चा इंसान है इसलिए गलतियों से हमेशा प्रेरणा लेकर अच्छा जीवन जीए। मुनि राजकुमार ने कैदियों को अणुव्रत के नियमों का संकल्प दिलाया। 

समिति के महामंत्री पारसमल गोलेच्छा व उपाध्यक्ष जितेंद्र बाठिया ने बताया कि मिठाई वितरण कार्यक्रम जेठमल जैन परिवार की ओर से किया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि सरकार की ओर से कैदियों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है। इसलिए भविष्य में किसी तरह का अपराध न करें। कैदियों के अच्छे चाल चलन पर सजा में कमी की जाती है। जैन ने कानून की जानकारी भी कैदियों को दी। इस मौके पर जेलर चिमाराम भी उपस्थित थे। 

मिठाई वितरण कार्यक्रम में जितेंद्र बाठिया, सुरेश जाटोल, भगवानदास आसवानी, कैलाश संखलेचा, सुरेश बरडिय़ा, धर्मेश बोहरा, आलोक सिंहल, ओम जोशी, जितेंद्र बोहरा, ओमप्रकाश बोहरा, ताराचंद चौपड़ा सहित समिति सदस्य उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top