बच्चों को संस्कारित बनाने के लिए शिविर जरूरी
बाड़मेर
कुशल वाटिका के राजहंस मंदिर गुरूवार को प्रांगण में पांच दिवसीय कुशल प्रमोद ज्ञान शिविर का शुभारंभ हुआ। खरतरगच्छ चातुर्मास कमेटी के महामंत्री नेमीचंद बोथरा ने बताया कि शिविर का आयोजन खरतरगच्छ चातुर्मास कमेटी द्वारा किया गया। शिविर के शुभारंभ पर साध्वी डॉ.विद्युत प्रभा ने कहा कि अगर हम अपने बच्चों को सुसंस्कारित बनाना चाहते है तो शिविर लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिविर लगाने से बच्चों में आचरण की गरिमा प्रकट होती है। 
शिविर में योग प्राणायाम से लेकर धार्मिक मंदिर विधि, गुरुवंदन विधि सहित व्यक्तित्व विकास, बौद्धिक विकास व आध्यात्मिक विकास सहित विभिन्न गतिविधियां शिविर में आयोजित होंगी। कुशल वाटिका के प्रचार मंत्री खेतमल तातेड़ ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए बाड़मेर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए बच्चों ने भी शिविर में भाग लिया। बच्चों को योग शिक्षा देने के लिए खेमाराम व हनुमानराम को नियुक्त किया गया है। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को पूजन सामग्री के किट वितरित किए गए। शिविर में जयपुर से संघ मंत्री ज्योति कुमार कोठारी एवं सरोज कोचर सहित गोरांग भाई, खरतरगच्छ चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मांगीलाल, उपाध्यक्ष भूरचंद सखलेचा, बाबूलाल छाजेड़, गौतम डूंगरवाल, ओमप्रकाश भंसाली, मांगीलाल धारीवाल, पारसमल मालू, जगदीश बोथरा व नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top