भारत ही हमारा दुश्मन: मुस्तफा कमाल 
नई दिल्ली। 
केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला के छोटे भाई और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चाचा मुस्तफा कमाल के एक बयान पर बचाव मच गया है। कमाल ने दावा किया है कि कश्मीरियों की असली दुश्मन भारत सरकार है न कि पाकिस्तान सरकार।
कमाल यहीं नहीं रूके उन्होंने भारतीय सेना पर निहित स्वार्थ से ग्रस्त होने का भी आरोप लगाया। कमाल ने रविवार को किश्तवाड़ में एक नेशनल कॉन्फरेंस की रैली में आरोप लगाया कि सेना ही कश्मीर में शाति नहीं चाहती। भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा ने कमाल से माफी मांगने को कहा है। वहीं उमर ने टि्वटर पर कहा कि किसी को भी बच्चों, जानवरों व रिश्तेदारों के साथ काम नहीं करना चाहिए।
कमाल ने कहा था,मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि हमारी दुश्मन खुद सेना ही है। पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top