खत्म हो गई सलमान-शाहरूख की दुश्मनी? 
मुंबई। 
लगता है शाहरूख खान और सलमान खान में सुलह हो गई है? सोमवार को यशराज स्टूडियो में "जब तक है जान"का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मौजूद थीं लेकिन सबसे चौंकानी वाली बात सलमान की मौजूदगी थी। 
शाहरूख ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने प्रीमियर पार्टी में आमिर और सलमान के साथ जमकर मस्ती की। अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर कहा है कि बीती रात "जब तक है जान" के प्रीमियर में सलमान,शाहरूख और आमिर खान मौजूद थे। उनके साथ काफी अच्छा वक्त बीता। 
प्रीमियर में हर वो कलाकार नजर आया जिसने कभी यश चोपड़ा के साथ काम किया था। प्रीमियर पर सबसे पहले पहुंचे शाहरूख,कटरीना और अनुष्का। यश चोपड़ा को अपना भाई मानने वाले ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायराबानो के साथ पहुंचे तो पूरा बच्चन परिवार एक साथ पहुंचा। यश चोपड़ा के पसंदीदा कलाकार रहे अमिताभ बच्चन ने मीडिया से ये कहते हुए माफी मांगी कि उन्हें फिल्म देखने की जल्दी ज्यादा है। पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे आमिर खान ने दुआ की "जब तक है जान"कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top