बाल ठाकरे की हालत बेहद नाजुक
मुंबई।
home news
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत बहुत नाजुक है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। ठाकरे को लाईफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। ठाकरे का इलाज उनके घर मातोश्री में ही चल रहा है। उन्हें घर में बनाए गए आईसीयू में रखा गया है।

नली से दिया जा रहा लिक्विड फूड
ठाकरे को पिछले कुछ दिनों से नली के जरिए लिक्विड फूड दिया जा रहा है। मंगलवार रात से ही उनके शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं है। हिलना-डुलना और बोलना बंद है। डॉक्टर जलील पारकर के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
अपने नेता की हालत गंभीर होने की खबर मिलते ही पांच हजार से ज्यादा शिवसेना के कार्यकर्ता मातोश्री के बाहर जमा हो गए। ठाकरे की सेहत की जानकारी नहीं मिलने से कार्यकर्ता अपना आपा खोने लगे। उन्होंने मातोश्री के बाहर खड़े मीडिया के वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब यह बात घर में मौजूद ठाकरे परिवार को मिली तो उन्होंने पार्टी नेता राम दास कदम को बाहर भेजा। कदम ने कहा कि डॉक्टर्स अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। आप शांति बनाए रखें।

पुलिस वालों की छुटि्टयां रद्द
रात करीब दो बजे उद्धव ठाकरे और भतीजे राज ठाकरे मातोश्री से बाहर आए। उद्धव ने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। बाला साहेब हर संकट को मात देने का माद्दा रखते हैं। डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं शांत रहने और शांति बनाए रखने को कहा। मातो श्री के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस कर्मियों की छुटि्टयां रद्द कर दी है। जो पुलिस वाले छुट्टी पर गए हुए थे उन्हें वापस डयूटी पर बुला लिया गया है।

अमिताभ और संजय दत्त मिले
अमिताभ बच्चन को देर रात जैसे ही ठाकरे की सेहत बिगड़ने की जानकारी मिले वे तुरंत मातो श्री पहुंचे। उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थे। भीड़ अधिक होने के कारण उनकी गाड़ी को मातोश्री के लगभग आधे किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। इस कारण दोनों को पैदल ही अन्दर जाना पड़ा। अमिताभ ने ठाकरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों से जानकारी ली। इसके बाद अमिताभ ने टि्वीट किया कि बाला साहेब पूरी जिंदगी एक योद्धा की तरह रहे। अब वो जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं। उन्हें अब दुआओं की जरूरत है।
रात में ही अभिनेता संजय दत्त पत्नी मान्यता के साथ मातोश्री पहुंचे। फिल्मकार महेश मांजरेकर भी ठाकरे को देखने पहुंचे। शिवसेना नेता मनोहर जोशी,रामदास कदम,एनसीपी नेता छगन भुजबल,एमएनएस नेता बाला नांदगांवकर,आरपीआई नेता रामदास आठवले समेत कई नेता मातोश्री पहुंचे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top