ओबामा इंद्रा नूई से लेंगे इकॉनोमी पर टिप्स 
वाशिंगटन। 
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेपसीको की सीईओ इंद्रा नूई सहित तीन भरतीय-अमरीकियों को अर्थव्यवस्था पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति ने बिजनेस,श्रम,नागरिक समुदाय व कांग्रेस से विभिन्न हस्तियों को आर्थिक संकट पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस के अनुसार वाशिंगटन स्थित अमरीकी थिंक टैंक सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की अध्यक्ष नीरा टंडन व सेंटर फॉर कम्युनिटी चेंज के दीपक भार्गव उन अमरीकी भारतीयों में से हैं जिन्हें बराक ओबामा ने आमंत्रित किया है।बराक बुधवार को अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने तथा बजट घाटे में कमी लाने के लिए बेहतर उपायों पर चर्चा करना चाहते हैं। नीरा टंडन दीपक भार्गव को मंगलवार को इस चर्चा के लिए बुलाया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top