जेठमलानी पर थूका तो मिलेंगे 5 लाख
जबलपुर।
एक स्थानीय धार्मिक नेता ने भगवान राम को बुरा पति कहने वाले वकील व भाजपा नेता रामजेठमलानी के मुंह पर थूकने वाले किसी भी व्यक्ति को पांच लाख रूपए देने की घोषणा की है। यह प्रस्ताव दिया है महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदास महाराज ने।
महाराज ने कहा,तकनीकी रूप से यह पुरस्कार कोई धमकी नहीं है। धमकी में हिंसा होती है और थूकना हिंसा नहीं है। यह अपना गुस्सा जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका है। जेठमलानी बहुत लकी हैं कि अक्षम्य अपराध के लिए उनका मामूली सी सजा से ही पीछा टूट रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें