जेठमलानी पर थूका तो मिलेंगे 5 लाख 
जबलपुर। 
एक स्थानीय धार्मिक नेता ने भगवान राम को बुरा पति कहने वाले वकील व भाजपा नेता रामजेठमलानी के मुंह पर थूकने वाले किसी भी व्यक्ति को पांच लाख रूपए देने की घोषणा की है। यह प्रस्ताव दिया है महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदास महाराज ने।
उन्होंने यह प्रस्ताव जबलपुर के गीताधाम आश्रम में रविवार को प्रार्थना सभा में विशेषकर युवाओं को दिया। एक अखबार के अनुसार महाराज की इस घोषणा से वहां फुसफसाहट शुरू हो गई। सभी जेठमलानी के बारे में जानने के लिए एक दूसरे से पूछने लगे। स्वामी ने कहा, मेरा फोन कल रात से ही घनघना रहा है। कई लोगों ने मुझसे जेठमलानी के बारे में उनका पता व फोन नंबर मांगा है।
महाराज ने कहा,तकनीकी रूप से यह पुरस्कार कोई धमकी नहीं है। धमकी में हिंसा होती है और थूकना हिंसा नहीं है। यह अपना गुस्सा जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका है। जेठमलानी बहुत लकी हैं कि अक्षम्य अपराध के लिए उनका मामूली सी सजा से ही पीछा टूट रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top