नौकरी का झांसा दिया,फिर सेक्स को मजबूर 
जयपुर।
sex for job in rajasthanनाहरगढ़ थाना इलाके में नौकरी का झांसा देकर पांच बच्चों का पिता एक 25 वष्ाीüया महिला को जोधपुर से जयपुर लेकर आया और यहां उसके साथ एक वष्ाü तक देह शोष्ाण करता रहा। आए दिन की प्रताड़नाओं से तंग आकर बीते दिन पीडिता थाने पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास भी किए,लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। जानकारी के अनुसार बीकानेर की रहने वाली 25 वष्ाीüया पीडिता ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी शादी करीब पांच वष्ाü पहले जोधपुर के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद पति से अनबन होने पर वह अलग किराए के मकान में रह रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात बीकानेर के रहने वाले प्रदीप सोनी नाम के व्यक्ति के साथ हुई। प्रदीप ने पीडिता को जयपुर में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और अपने साथ पिछले वष्ाü दिसम्बर माह में जयपुर ले आया। यहां आरोपी ने नाहरगढ़ थाना इलाके में किराए से मकान लिया और पीडिता को अपने साथ ही रख लिया। 
पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब पचास वष्ाü है और मूलत: बीकानेर का रहने वाला है,हाल में जयपुर में इन्द्रपुरी कॉलोनी में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है आरोपी की पत्नी की मौत हो चुकी है और उसके पांच बच्चे भी है,जो कि बीकानेर में रहते हैं।आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेजपीडिता की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के इन्द्रपुरी स्थित मकान पर छापा मारकर उसे पकड़ने का प्रयास भी किया,लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के संबंध में बीकानेर से जानकारी जुटाते हुए उसके जयपुर स्थिति ठिकानों पर भी छापे मारे,लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि पीडिता का मेडिकल मुआयाना करा लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top