मुंबई टेस्ट: इंग्लैंड का स्कोर 178/2
मुम्बई।
भारत की पहली पारी 327 रनों पर समेटने के बाद मैदान में उतरी इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए। मैच समाप्ति तक क्रीज पर पर केविन पीटरसन 9 चौके लगाकर 62 रन और एलेस्टेयर कुक 10 चौकों के साथ 87 रन बना चुके थे। इंग्लैंड टीम अब भी भारत से 149 रन पीछे है और उसके 8 विकेट शेष हैं।
प्रज्ञान ओझा ने इंग्लैंड को पहली पारी में दोहरा झटका देते हुए निक कॉम्पटन और ट्रोट को पैवेलियन लौटा दिया है। निक को सहवाग के हाथों कैच आउट कराने के बाद ओझा ने ट्रोट को पगबाधा आउट किया। फिलहाल,दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक(43) और पिटरसन(05) ने इंग्लिश स्कोर को आगे बढाते हुए 81 रन पहुंचा दिया है।
इससे पहले,भारत ने पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 266 रन बनाए थे। शुक्रवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (114) और रविचंद्रन अश्विन (60) ने आज के खेल की शुरूआत की।
अश्विन अपने कल की निजी रन संख्या में आठ रन और जोड़कर स्पिनर मोंटी पनेसर की गेंद पर अम्पायर द्वारा पगबाधा करार दिए गए। अश्विन ने 114 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 68 रन बनाए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 111 रन जोड़े।
हरभजन सिंह ने 35 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। उन्हें ग्रीम स्वान की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया।पुजारा 350 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा को स्वान की गेंद पर विकेट कीपर मैट प्रॉयर ने स्टम्प किया।जहीर खान को 11 रन के निजी योग पर स्वान की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने कैच किया। प्रज्ञान ओझा खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।
इंग्लैंड की ओर से पनेसर ने पांच जबकि स्वान ने चार विकेट झटके। जेम्स एंडरसन के खाते में एक विकेट गया। उल्लेखनीय है कि पहले दिन गौतम गम्भीर चार,वीरेंद्र सहवाग 30,सचिन तेंदुलकर आठ,विराट कोहली 19,युवराज सिंह शून्य और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 29 रन बनाकर आउट हुए थे। उल्लेखनीय है किचार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें