जेठमलानी ने फिर कराई भाजपा की फजीहत 
नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद राम जेठमलानी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रंजीत सिन्हा की केंद्रीय जांच ब्यूरो के नये निदेशक लिए नियुक्ति पर पार्टी द्वारा सवाल उठाए जाने को गलत ठहराया है। जेठमलानी ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति पर सवाल उठाकर गलत किया है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था। इसमें लोकपाल विधेयक के लिए गठित राज्य सभा की प्रवर समिति के सीबीआई प्रमुख नियुक्त करने के लिए एक चयन मंडल बनाने की सिफारिश के मद्देनजर सिन्हा की नियुक्ति को फिलहाल ठण्डे बस्ते में डालने की मांग की थी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जेटली को दिए गए जवाब में सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति को फिलहाल रोके रखने की मांग को खारिज कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवर समिति की रिपोर्ट के आधार पर लोकपाल विधेयक में कई बदलावों की सिफारिशें की गई हैं जिन्हें विधेयक में संशोधन के लिए शामिल किए जाने पर सरकार को विचार करना है। इसके बाद नए संशोधित विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा होगी। तत्पpात इसे पारित करके लोकसभा में पुनर्विचार के लिए भेजा जाएगा जबकि सीबीआई के निदेशक का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई जैसी शीर्षतम जांच एजेंसी को किसी ऎसे कानून के लिए प्रशासनिक प्रमुख विहीन नहीं रखा जा सकता है जो संसद में पारित होने की बाट जोह रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनहित में केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) कानून के प्रावधानों के तहत यह नियुक्ति की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top