महाराष्ट्र की तर्ज पर दें गुर्जरों को आरक्षण' 

जयपुर
सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि गुर्जरों को आरक्षण महाराष्ट्र पैटर्न की तर्ज पर मिलना चाहिए। वहां पर आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा है और सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के बाद ऐसा हुआ था। अगर सरकार चाहे तो राजस्थान में भी इस तरह का पैटर्न लागू करके गुर्जरों को फायदा दे सकती है। वे शनिवार को महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने आरक्षण आंदोलन करवाकर 70 लोगों को मरवा दिया। उधर कांग्रेस सरकार भी कुछ ऐसा ही करना चाहती है। सरकार की मंशा तो गोपालगढ़ कांड में सामने आ चुकी है। आरक्षण के मामले में प्रतिपक्ष के उपनेता भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस को समझ चुकी है और तीसरे मोर्चे की जरूरत सामने आई है। वे प्रदेश के समक्ष तीसरे मोर्चे का विकल्प रखेंगे। इसके लिए वह प्रदेशभर में दौरा कर रहे हैं। 
मीणा ने कहा कि वह महाराजा कॉलेज में पढ़े हुए हैं। ऐसे में वे चाहते थे कि उनकी पत्नी भी महारानी कॉलेज से पढ़ी हुई होती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब वे तीसरी कक्षा में थे तब उनकी गोलमा देवी से शादी हुई थी। उन्हें फेरों में ही नींद आ गई थी। वे गोलमा देवी की वजह से डॉक्टर और सांसद बने। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने महारानी कॉलेज में वाटर कूलर्स और एटीएम लगाने की घोषणा भी की। विधायक गोलमा देवी ने कहा कि उन्हें पढऩे का अवसर नहीं मिला, अगर मिलता तो वे जरूर पढ़ती। उन्होंने नसीहत दी कि जिन्हें पढऩे का अवसर मिला है। वे सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें। इसके बाद गोलमा देवी छात्राओं के साथ कुछ देर मंच पर भी थिरकीं। समाजसेवी बी.डी.अग्रवाल ने कहा कि अगर शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ेगा तो निश्चित तौर पर देश तरक्की करेगा। छात्रसंघ अध्यक्ष अंजलि मीणा ने प्राचार्य प्रो.अंजलि कृष्णमूर्ति ने छात्राओं की मूलभूत समस्याएं गिनाई। कार्यक्रम में महासचिव अंजलि राठौड़, उपाध्यक्ष प्रियंका बुनकर, संयुक्त सचिव दीपा खेरवाल के अलावा करणी सेना के अध्यक्ष अजीत सिंह मामडोली, कवि अब्दुल गफ्फार, यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो.आर.वी.सिंह, पार्षद सुनीता मावर सहित कई लोग मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top