ठाकरे की धमकी,पाक को नहीं खेलने देंगे 

मुंबई। शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से वह बयान वापस लेने को कहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पुरानी चीजों को भूल जाओ। शिंदे ने यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने के मौके पर दिया था। ठाकरे ने कहा कि अगर शिंदे ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो कोई भी राष्ट्रभक्त और स्वाभिमानी हिंदू भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच नहीं होने देगा। 

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है कि शिंदे साहब,अगर आपमें शर्म है तो अपना बयान वापस लीजिए वरना कोई भी स्वाभिमानी हिंदू जहां जहां मैच होने हैं वहां नहीं होने देगा। शिंदे कह रहे हैं कि पुरानी बातें भूल जाएं। पाकिस्तान के आतंकियों ने 26 नवंबर 2008 को जो मुंबई में किया उसे कैसे भूला जा सकता है?

शिंदे ने कहा था कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के अगले माह प्रस्तावित भारत दौरे का स्वागत करना चाहिए। कोई भी खिलाड़ी आकर भारत में खेल सकता है। हमें उन्हें नहीं रोक सकते। हमें दोस्तानां संबंध बनाने चाहिए। भूतकाल में जो कुछ हुआ उसे हमें हमेशा दोहराना नहीं चाहिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top