"राजनीति में राहुल गांधी बच्चा और कच्चा"
नई दिल्ली।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के एक बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी की महारैली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जब करगिल जंग हुई तब कांग्रेस ने एनडीए की सरकार का साथ दिया था लेकिन रिटेल में एफडीआई पर विपक्ष हमारा साथ नहीं दे रहा है।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में न केवल बच्चा है बल्कि कच्चा भी है। करगिल वॉर पाकिस्तान की ओर से भारत पर किए गए हमले के जवाब में शुरू हुई थी। यह सभी का कर्तव्य था कि सारे मतभेद भूलाकर देश के लिए एक हो जाएं। कांग्रेस ने सरकार का समर्थन कर किसी पर एहसान नहीं किया था। अगर उस वक्त कांग्रेस सत्ता में होती तो एनडीए भी उसका समर्थन करती। राहुल के वाल्मार्ट जैसे मित्र पैसा कमाने के लिए भारत के बाजार में उतरने के लिए उतावले हो रहे हैं। एनडीए ऎसा नहीं होने देगा। रिटेल में एफडीआई का विरोध जारी रहेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें