देशभर में दुआओं का दौर जारी....
मुंबई।
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की सेहत में सुधार के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है। हर वह शख्स जो उनसे किसी न किसी कारण जुड़ा रहा, आज उनके लिए दुआ कर रहा है। आखिर उनकी शख्सियत ही कुछ ऎसी है। हजारों की तादाद में शिवसैनिक उनके घर के बाहर डेरा जमाए हुए हैं। बाल ठाकरे की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। जबकि उनके इलाज में जुटे डॉक्टरों ने ठाकरे की हालत स्थिर होने के संकेत दिए हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने भी कहा है कि बाला साहेब के स्वास्थ्य पर दवाओं का असर दिखाई दे रहा है।
मुंबई अलर्ट पर
ठाकरे की सेहत के चलते पूरी मुंबई में अलर्ट रखा गया है। महाराष्ट्र के डीजीपी ने सभी पुलिस अफसरों की छु्टि्टयां रद्द कर दी हैं। दादर की सभी दुकानें बंद हैं। फिल्म सिटी को भी एक दिन के लिए बंद रखा गया है।
एक परिवार के टूटकर बिखर जाने का दर्द बाला साहेब ने झेला है। 2006 में जब उनके भतीजे राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ी, तो उन्होंने सिर्फ आशीर्वाद ही दिया, लेकिन आज उन्हीं के दर्द ने परिवार को एकजुट कर दिया है।
भूलता नहीं वो पल..
ठाकरे की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ बुधवार रात ही पैदल ही मातोश्री पहुंच गए। यहां उनको शिवसैनिकों के साथ हुई धक्का-मुक्की में हल्की चोटें भी आई। बाद में बिग बी ने टि्वटर पर बाला साहेब से अपने रिश्ते की गहराइयों को समझाने की कोशिश की।
ये लिखा टि्वटर पर...
ठाकरे अपने पूरे जीवन भर योद्धा रहे और अब जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
जब "कुली" फिल्म की शूटिंग के दौरान दुर्घटना हुई और मैं जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, तब वह अस्पताल में आए थे। उनके साथ एक कार्टून था, जिसमें लिखा था "यमराज हारे"।
काश! आज फिर यमराज हार जाएं। आज उनके लिए प्रार्थना की आवश्यकता है।
बोफोर्स घोटाले के वक्त उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और पूछा कि मुझे सच बताओ, क्या तुम इसमें शामिल हो। मैंने कहा नहीं। तब वो बोले- फिर मैं तुम्हारे साथ हूं और तुम वो करो (अभिनय), जिसमें तुम पारंगत हो।
लता ने रद्द की शूटिंग
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने बाला साहेब के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। लता ने टि्वटर पर लिखा कि मैं बाल ठाकरे की गंभीर हालत को लेकर बहुत परेशान और चिंतित हूं जो मेरे परिवार के एक सदस्य जैसे हैं। मैं बालासाहब और पूरे ठाकरे परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं।
दिग्गी कर गए गलती
कांग्रेस के बड़बोले नेता और महासचिव दिग्विजय सिंह ने शिवसेना प्रमुख के जिंदा रहते हुए ही उनकी मौत की खबर सुनकर उनके परिवार को सांत्वना तक दे डाली। इसके बाद जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने हमेशा की तरह ठाकरे परिवार से माफी मांगी है और शिवसेना प्रमुख के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
सबसे निराला अंदाज
ख्यात कार्टूनिस्ट जीवन को कार्टून के रूप में उकेरना उनकी कला में शुमार है। एक अंग्रेजी दैनिक से कार्टूनिस्ट के रूप में कॅरियर शुरू करने वाले बाला साहेब के कार्टून तीखे और रोचक होते थे।
कलम बनी हथियार शिवसेना से भले ही उन्होंने राजनीतिक पारी शुरू की हो, लेकिन उनके इस मिशन को शिखर तक उनकी लेखनी ने पहुंचाया। पार्टी के मुखपत्र में "सामना" में उनके लेख चुटीले होते हैं।
हिटलर, लिट्टे प्रिय ये अंदाज भी बाला साहेब का खूब है। जिन्हें दुनिया ठ्रुकराती है, वे उनके पसंदीदा किरदार हैं। मसलन, जर्मन तानाशाह हिटलर और श्रीलंका में आतंक का पर्याय बना लिट्टे।
प्रतिबंध भी लगा 28 जुलाई 1999 को बाल ठाकरे पर चुनाव आयोग की सिफारिश पर 6 साल के लिए वोट डालने और चुनाव लड़ने का बैन लगा दिया गया था। हालांकि 2005 में उन पर से ये प्रतिबंध हटा लिया गया।
जैक्सन का प्रेम 1996 में पॉप स्टार माइकल जैक्सन एक कन्सर्ट के लिए मुंबई आए और शिव सेना ने उनका बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत किया। जैक्सर बाल ठाकरे के घर भी गए थे और वहां उन्होंने उस टॉयलेट सीट पर ऑटोग्राफ दिया, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया था।
अमरीका की नजर में बाला साहेब का दबदबा बहुत है। लेकिन अमरीकी मीडिया उन्हें पसंद नहीं करता। वाशिंगटन पोस्ट ने बाल ठाकरे के बारे में लिखा था कि वे शिकागो पर राज करने वाले अल कैपन की तरह हैं जो बॉम्बे पर भय और धमकी से राज करते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें