जेठमलानी ने राहुल गांधी को कहा'अशिक्षित'
नई दिल्ली।
राज्यसभा सांसद रामजेठमलानी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को अशिक्षित करार दिया है। यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में जेठमलानी ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में पेश कर रही है। कांग्रेस राहुल गांधी को देश पर थोंपना चाहती है। राहुल गांधी को करगिल वॉर और एफडीआई के बीच अंतर के बारे में भी पता नहीं है। वह राहुल गांधी को अशिक्षित मानते हैं। जेठमलानी ने फिर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि गडकरी के इस्तीफे से पार्टी की छवि बच जाएगी। अगर गडकरी इस्तीफा नहीं देते हैं और ज्यादा समय लेते हैं तो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचेगा।
उन्हें पार्टी और देश के हित में इस्तीफा दे देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने पार्टी फोरम पर मामले को उठाया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मैंने गडकरी से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था लेकिन उन्होंने मीटिंग तय नहीं की। उन्होंने गडकरी के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आईक्यू की तुलना माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के आईक्यू से की थी। जेठमलानी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष का बयान बहुत मर्खूतापूर्ण है। अगर मैं होता तो इस्तीफा दे देता लेकिन देश को विपक्षी दल की जरूरत है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें