अंतिम चुनावी भाषण में रो पड़े ओबामा 
वाशिंगटन।
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार रात अपने चुनाव अभियान के अंतिम भाषण का समापन किया तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए। भीड़ ने इसे गौर किया, क्योंकि मौजूदा राष्ट्रपति ने आयोवा राज्य में भारी भीड़ के सामने ही आंखों से आंसू पोछे।मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डेस मोइनेस में आयोजित इस रैली के जोश में ओबामा इस कदर बह गए कि जब उन्होंने मतदाताओं से अंतिम अपील की तो ऎसा लगा जैसे, आमतौर पर सख्त दिखने वाले ओबामा की बाई आंख से आंसू झर रहे हैं।

ओबामा ने 20,000 लोगों की भीड़ के समक्ष कहा कि मैं आपसे वोट मांगने एक बार फिर आयोवा आया हूं। यह वह स्थान है, जहां से बदलाव की मेरी मुहिम शुरू हुई थी।
ओबामा ने कहा कि आपने इस अभियान को सम्भाला और आपने खुद से बदलाव किया। जब आलोचकों ने कहा कि आप बदलाव नहीं कर सकते, उस समय आपने कहा कि जी हां, हम कर सकते हैं।

ओबामा के साथ मंच पर उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं, जिन्होंने अपने पति को गले लगा लिया और दोनों खुशी-खुशी एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले मंच से चले गए। आयोवा में देर रात हुई यह रैली ओबामा के चुनाव अभियान का अंतिम पड़ाव थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top