अंतिम चुनावी भाषण में रो पड़े ओबामा
वाशिंगटन।
ओबामा ने 20,000 लोगों की भीड़ के समक्ष कहा कि मैं आपसे वोट मांगने एक बार फिर आयोवा आया हूं। यह वह स्थान है, जहां से बदलाव की मेरी मुहिम शुरू हुई थी।
ओबामा ने कहा कि आपने इस अभियान को सम्भाला और आपने खुद से बदलाव किया। जब आलोचकों ने कहा कि आप बदलाव नहीं कर सकते, उस समय आपने कहा कि जी हां, हम कर सकते हैं।
ओबामा के साथ मंच पर उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं, जिन्होंने अपने पति को गले लगा लिया और दोनों खुशी-खुशी एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले मंच से चले गए। आयोवा में देर रात हुई यह रैली ओबामा के चुनाव अभियान का अंतिम पड़ाव थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें