जीजा-साली ने चुराई थी 29 अंगुठियां 
जयपुर।
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शोरूम से अंगूठियाें से भरी ट्रे उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्य नरेश और निर्मला(रिश्ते में जीजा-साली) को जयपुर पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार करते हुए 11 अंगूठियां जब्त कर ली हैं। पुलिस ने हत्थे चढ़े गिरोह की महिला व युवक से पूछताछ के आधार पर बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
jewellery-thief-jaipur
यह था मामला
पुलिस के अनुसार गत 30 अक्टूबर को तिलक नगर निवासी सुनील जैन ने मामला दर्ज कराया था कि ब्रह्मपुरी थाना इलाका स्थित उनके ज्वैलरी शोरूम पर एक युवक व उसके साथ पांच औरते आई। उन्होंने हीरे व पन्ने की अंगूठियां दिखाने की बात कही। इस पर सेल्समैन ने ट्रे में रखकर अंगूठियां दिखाई। इसी बीच बातों में उलझाकर ठग ट्रे में रखी करीब 29 अंगूठियां लेकर रफूचक्कर हो गए। जांच में सामने आया कि ठग रूट नंबर 29 की बस में सवार होकर गए हैं।

ऎसे आए पकड़ में
जांच अघिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शोरूम पर आए लोगों के हुलिए के आधार पर शक की सूई अजमेर के सांसी गिरोह पर घूमी। इसके बाद अजमेर में रामगंज थाना इलाके की भगवानगंज चौकी इलाके में रहने वाले सांसी गिरोह की मोबाइल लोकेशन की जानकारी जुटाई गई। इसमें कुछ सदस्यों के घटना वाले दिन जयपुर में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने अजमेर पहुंच कर गिरोह के नरेश कुमार व उसकी साली निर्मला को गिरफ्तार करते हुए ज्वैलरी शोरूम से चुराई गई 11 अंगूठियां बरामद कर ली। जांच अघिकारी ने बताया कि शेष्ा आरोपियों के अजमेर व अहमदाबाद इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने शेष्ा आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top