मंदिर से करोड़ों की मूर्तियां चोरी
लोगों के जेहन में सवाल
सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा तो उसे मुख्य दरवाजे पर लगा ताला यथावत मिला। जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो मूर्तियां गायब मिली और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। पुजारी ने हो-हल्ला किया तो आस-पड़ोस से सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि चोर अंदर कहां से घुसे और मूर्तियां कैसे ले गए। मामले की जांच के लिए जयपुर से एफएसएल की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई है।
करोड़ों की हैं मूर्तियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर करीब चार-पांच सौ साल पुराना है और मंदिर में प्रतिष्ठित मूर्तियां भी सैकड़ों साल पुरानी है। चोरी हुई मूर्तियों में तीन मूर्तियां पाषाण कालीन और 23 मूर्तियां अष्टधातु की है। साथ ही दो यंत्र भी चोरी हुए हैं। बताया जाता है कि मूर्तियों की कीमत करोड़ों रूपए में हैं। समाज के प्रमुख देवताओं की मूर्तियां मंदिर में प्रतिष्ठित थी और अधिकांश चोरी हो गई।
समाज में व्याप्त रोष
पिछले कई महिनों से शहर व आस-पास के क्षेत्रों में चोरों ने जैन मंदिरों को निशाना बना रखा है। आए दिन मंदिरों में से मूर्ति चोरी होने की घटनाएं हो रही है। ऎसे में समाज के राजेंद्र कासलीवाल, विकास जैन व अन्य पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है।
विरोध में बाजार बंद
स्थानीय लोगों ने चोरी के विरोध में जटवाड़ा कस्बे के बाजार बंद करा दिए।
व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन ने बताया कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने और मूर्तियां बरामद करने की मांग को लेकर बंद रखा गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें