ओबामा फिर बने राष्ट्रपति

वाशिंगटन। बराक ओबामा दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए। ओबामा जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट से आगे निकले। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा था। कई बार रोमनी का पलड़ा भारी पड़ता दिखाई दिया लेकिन अंततया व्हाइट हाउस की रेस में ओबामा ने ही बाजी मारी। जीत के बाद ओबामा ने टि्वट कर जनता का शुक्रिया अदा किया। ओबामा ने टि्वट किया - यह सब आपकी वजह से हुआ। 

obamaओबामा जीते -
ओबामा ने मेरिलैंड,मेन,इलिनोइ,न्यू हैंपशायर व मिनेसोटा में जीत दर्ज की है। 


रोमनी यहां जीते-
रोमनी ने टेनिसी,साउथ कैरॉलाइना,अलाबामा,यूटा,किंटकी,इंडियाना व जॉर्जिया में जीत दर्ज की है।

हैटर्स लोकेशन में ओबामा ने मारी बाजी
नॉ च में 1960 से ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मध्यरात्रि को वोट डलता आ रहा है। वहां जब से पहले मतदान की परंपरा शुरू हुई है,100 प्रतिशत मतदान होता आ रहा है। सभी पंजीकृत मतदाता वोट डाल देते हैं तो मतदान केंद्र बंद किया जा सकता है। इसके बाद मतगणना होती है। न्यू हैम्पशायर के अन्य छोटे शहर हैट्र्स लोकेशन ने भी 1940 के बाद मध्यरात्रि में मतदान की प्रक्रिया शुरू की। वहां ओबामा को 23 और रोमनी को नौ मत मिले।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top