750 करोड़ के लिए पटौदी फैमिली में जंग 
नई दिल्ली।
पटौदी के नए नवाब सैफ अली खान के नाम 750 करोड़ रूपए की पूर्वजों की प्रोपर्टी है। पटौदी महल और परिवार की अन्य प्रोपर्टी की कीमत 750 करोड़ आंकी गई है। सूत्रों के मुताबिक दिवंगत मंसूर अली खान ज्यादातर शेयर अपने बेटे सैफ के नाम कर गए हैं। वसीयत में बेटी सोहा और सबा का भी नाम है। दोनों को भी लाभ मिलेगा। हालांकि इस प्रपोर्टी को लेकर पटौदी परिवार में झगड़ा भी शुरू हो गया है। 
साल 2003 में पटौती की दो बहनों सलीहा और सबीहा ने प्रोपर्टी में अपना हिस्सा मांगा था। यह मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है। सूत्रों के मुताबिक सैफ की करानी से शादी के बाद पहला पटौदी परिवार मिल बैठकर विवाद को सुलझाने की कोशिश में लगा है। शर्मिला टैगोर अपने पति मंसूर अली खान पटौदी को रिप्रजेंट करेगी। शर्मिला टैगोर जल्द से जल्द विवाद को सुलझाना चाहती है। उधर सैफ का कहना है कि प्रोपर्टी की जीतन कीमत आंकी गई है,उतनी नहीं है। वह नहीं जानते कि असल में प्रोपर्टी की कीमत कितनी है लेकिन इतना जरूर पता है कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top