750 करोड़ के लिए पटौदी फैमिली में जंग
नई दिल्ली।
साल 2003 में पटौती की दो बहनों सलीहा और सबीहा ने प्रोपर्टी में अपना हिस्सा मांगा था। यह मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है। सूत्रों के मुताबिक सैफ की करानी से शादी के बाद पहला पटौदी परिवार मिल बैठकर विवाद को सुलझाने की कोशिश में लगा है। शर्मिला टैगोर अपने पति मंसूर अली खान पटौदी को रिप्रजेंट करेगी। शर्मिला टैगोर जल्द से जल्द विवाद को सुलझाना चाहती है। उधर सैफ का कहना है कि प्रोपर्टी की जीतन कीमत आंकी गई है,उतनी नहीं है। वह नहीं जानते कि असल में प्रोपर्टी की कीमत कितनी है लेकिन इतना जरूर पता है कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें