शाहरूख के खिलाफ सलमान की 4 साजिशें 
मुंबई। 
शाहरूख खान की "जब तक है जान"और अजय देवगन की "सन ऑफ सरदार"के बीच छिड़ी जिंग में अब सलमान खान भी कूद पड़े हैं। सलमान ने अजय देवगन के कंधे पर बंदूक रख कर शाहरूख पर निशाना साधा है। सलमान ने शाहरूख की फिल्म का कलेक्शन कम करने के लिए सलमान ने 4 साजिशें रची हैं। गौरतलब है कि 13 नवंबर को सन ऑफ सरदार और जब तक है जान एक साथ रिलीज होने वाली है। 

चेन्नई एक्सप्रेस को देंगे कुक से टक्कर
सलमान खान का कहना है कि अगर अजय देवगन के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो वह अपनी फिल्म कुक को उसी दिन रिलीज करेंगे जिस दिन शाहरूख की चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज होगी। सलमान के करीबियों के मुताबिक दबंग 2013 में शाहरूख से सीधी टक्कर लेंगे। 

जानबूझकर रखवाया आइटम सॉन्ग
सलमान खान की अजय देवगन और संजय दत्त से अच्छी दोस्ती है। वे इसे निभाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सलमान ने जानबूझकर सन ऑफ सरदार में एक आइटम सॉन्ग रखवाया। सलमान खान ने दबंग की शूटिंग रद्द कर दो दिन में ही ये गाना शूट किया। सलमान पर फिल्माया गया यह गाना हर किसी के जुबां पर चढ़ चुका है। 

अजय देवगन को भड़काया 
सूत्रों की मानें तो सलमान का साथ मिलने के बाद ही अजय देवगन ने खुलकर यशराज फिल्म्स के खिलाफ मोर्चा खोला है। सलमान का समर्थन मिलने के बाद ही अजय ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लगा दी है।

सन ऑफ सरदार में ही दिंखेंगे दबंग-2 के प्रोमो
शाहरूख की बादशाहत खत्म करने के लिए सलमान ने फैसला किया है कि दंबग-2 के प्रोमो सिर्फ सन ऑफ सरदार के स्क्रीनिंग के दौरान ही दिखाए जाएंगे। जब तक है जान के दौरान दबंग-2 की झलक देखने को नहीं मिलेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top