पूजा से हुई चेतेश्वर पुजारा की सगाई 
अहमदाबादा।
टीम इण्डिया के प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ने गुजरात के जामनगर जिले की पूजा पबारी से सगाई रचाई है। परिजनों और खास दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई। सगाई समारोह एक होटल में रखा गया था। इसमें सिर्फ एक क्रिकेटर जयेश शाह ही मौजूद थे। शाह सौराष्ट्र टीम के कप्तान हैं। पूजा एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती है। पूजा जामनगर के जामजोधपुर की रहने वाली है। वह फिलहाल नवी मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक कॉलेज से रिटेल में एमबीए कर रही हैं। पुजारा के पिता अरविंद ने बताया कि वह सगाई के समारोह में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाना चाहते थे। पुजारा और पूजा की सहमति से ही शादी होगी। हालांकि शादी में काफी वक्त लगेगा क्योंकि पुजारा का अगले कुछ महीनों तक बहुत बिजी शेडयूल है। 25 साल के पुजारा को इंग्लैण्ड के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम इण्डिया में शामिल किया गया है। पुजार ने पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैण्ड के खिलाफ खेला था। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बाद पुजार को अच्छा टेस्ट प्लेयर माना जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top