सीएम ने शुरू किया ब्याज मुक्त लोन अभियान
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार सुबह झोटवाड़ा,निवारू में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विशेष्ा रबी फसली सहकारी ऋण वितरण अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत काश्तकारों को ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण के चैक वितरित किए गए।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार पवन कुमार गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने की। विशिष्ठि अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री लालचंद कटारिया,नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल व जयपुर सांसद महेश जोशी थे। गोयल ने बताया कि यह अभियान 7 से 10 नवंबर तक सभी जिलों में चलाया जाएगा और उसके बाद फॉलोअप शिविर लगाए जाएंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें