18 घंटे बाथरूम में बंद रहे बच्चे 
देवली।
टोंक जिले के देवली से मंगलवार को अचानक गायब हुए एक ही परिवार के दो बच्चे बुधवार को रहस्यमयी ढंग से बाथरूम में बंद मिले। बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस के लिए भी इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है। 
kids-find-in-bathroomउल्लेखनीय है कि शहर के पटेलनगर आवासीय क्षेत्र से मंगलवार दोपहर एक ही परिवार के दो बच्चे अचानक खेलते हुए गायब हो गए थे। पुलिस को ये दोनों बच्चे बुधवार सुबह करीब 18 घंटे बाद पंचायत समिति परिसर के एक बाथरूम में बंद मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुुलिस अधीक्षक एस परिमाला ने बच्चों के परिजनों से जानकारी ली। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि बच्चे वहां पहुंचे कैसे। 

यह है मामला
केशव उर्फ अन्नू (साढे 3 वर्ष) पुत्र राजकुमार विजय,नानू उर्फ नेनिका पुत्री राजाराम (ढाई वर्ष) दोपहर करीब साढे 12 बजे साथ-साथ मकान के पास खेल रहे थे। कुछ समय बाद बच्चे अचानक वहां से गायब हो गए। परिजनों काफी प्रयास के बाद भी बच्चों का कोई पता नहीं चला। 1 बजे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top