"आडवाणी जैसी हो गई गडकरी की हालत" 
मुंबई।
शिवसेना का कहना है कि जिन्ना पर बयान देने के कारण जैसी हालत लालकृष्ण आडवाणी की हुई थी वैसी ही हालत भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की स्वामी विवेकानंद के आईक्यू की तुलना माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम करने पर हो गई है। शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का कहना है कि 2005 पाकिस्तान में आडवाणी ने जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष कहा था। जिसको लेकर भारत में खूब विवाद हुआ था। इसके बाद आडवाणी को भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। क्या स्वामी विवेकानंद और दाऊद की तुलना करने पर संघ गडकरी के साथ भी वैसा ही करेगा? क्या संघ गडकरी के बयान के साथ है? 
पार्टी के मुखपत्र सामने में ठाकरे ने लिखा है कि गडकरी ने सफाई में कहा है कि उन्होंने दाऊद से विवेकानंद की तुलना नहीं की थी लेकिन पार्टी का कोई भी नेता उनके समर्थन में आगे नहीं आया। गडकरी की हालत वैसी ही है कि सुख के सब साथी दुख में न कोई। गौरतलब है कि जब गडकरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे तब भी ठाकरे ने गडकरी का बचाव किया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top