बायतु में आमुखिकरण कार्यशाला आज 

बाडमेर। 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पंचायती राज के अधीन है और इसके समस्त कार्मिकों की मोनिटरिंग पंचायती राज जनप्रतिनिधि कर सकते हैं। पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को भी चाहिए कि अपने भूमिका अदा करते हुए विभागीय अधिकारियोंकर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल रखें और आमजन को योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करें। ये विचार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने सिणधरी पंचायत समिति में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की पंचायती राज आमुखिकरण कार्यशाला में व्यक्त किए। इस मौके पर सिणधरी पंचायत समिति प्रधान सोहनलाल भांभू, बीडीओ नवलाराम चौधरी, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, बीसीएमओ डॉ. पीआर राठी, डीपीओ डॉ. गौवर्धन चारण, डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई और आशा समन्वयक राकेश भाटी मौजूद सहित बड़ी संख्या में पंचायती राज जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

कार्यशाला के दौरान जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी देने के उद्देश्य से ही प्रत्येक खण्ड पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इससे जनप्रतिनिधियों को जानकारी मिलेगी और वे प्रभावी मोनिटरिंग कर सकेंगे। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच सौहार्द पूर्ण संवाद भी हुआ। जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोश, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, एम्बुलेंस 108, पीसीपीएनडीटी और 104 सेवाओं सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। ाुक्रवार को आमुखिकरण कार्यशाला बायतु ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। 

तीन सैंपल लिए 
बाडमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को बाडमेर एवं सिणधरी में खाद्य सामग्रियों के तीन नमूने लिए। दल प्रभारी आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य के नेतृत्व में टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कांत गौतम, स्वास्थ्य निरीक्षक देवीलाल और अगराराम बोस ने बाडमेर में जीवण मिश्ठान भण्डार से कलाकंद, जोधपुर स्वीट्स से गुलाब जामुन और सिणधरी से सोयाबीन तेल का नमूना लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top