सरकार किसानों के लाभ को कृत संकल्प : चौधरी 

बाडमेर, 7 नवम्बर। 
जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के लाभ के लिए कृत संकल्प है तथा सहकारिता के माध्यम से किसानों को कृशि की बेहतर सुविधाओं के साथ साथ पूंजी संबंधी समस्याओं का भी समाधान कर रही है। वह सिवाना उपखण्ड के पादरू कस्बे में बुधवार को राज्य सरकार के फलेगिशप कार्यक्रम मुख्यमंत्री बयाज मुक्त फसली ऋण योजना का ाुभारम कर रहे थे। 
इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा फलेगिशप का दायरा बाते हुए मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना की घोशणा की गई है, जिसके तहत दी बाडमेर सैन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा जिले में विशोश रबी ऋण वितरण अभियान 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे है तथा सहकारिता के माध्यम से उन्हें बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवा कर साहुकारों के चगुल से मुक्ति दिलाई जा रही है। 
चौधरी ने बताया कि इस विशोश फसली ऋण वितरण अभियान के अन्तर्गत जिले के काश्तकारों को जिले की सहकारी समितियों एवं बैंक की शाखाओं के माध्यम से रबी फसल हेतु ऋण वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री फसली ऋण योजना के तहत रबी ऋण वितरण अभियान का आज से शुभारम्भ किया जा रहा है तथा स्वयं मुख्यमंत्री जयपुर से जिलों के प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय से ऋण वितरण योजना का ाुभारम्भ कर रहे है। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि खेती में किसानों को खाद बीज के साथ धन की कमी का भी सामना करना पड रहा है, ऐसे में राज्य सरकार इस अभियान से किसानों को संजीवनी मुहैया हो सकेगी। उन्होने किसानों को ऋण लेने के बाद अपने दायित्वों से अवगत कराते हुए समय पर इसका चुकारा करने को कहा। 
इससे पूर्व जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना से अवगत कराते हुए किसानों को इसका लाभ उठाने का आहवान किया तथा समय पर ऋण अदायगी का भी अनुरोध किया। उन्होने बताया कि जिले में अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता के दायरे में लाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित कृशकों के लिए विशोश अभियान चलाया जाएगा। अभियान से पूर्व राजस्व विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्डो से वंचित कृशकों को चिन्हित किया जाएगा। 
कार्यक्रम के दौरान पादरू क्षेत्र की सहकारी समितियों के कृशक सदस्यों को लगभग 3 करोड रूपये का रबी ऋण वितरण चैक के माध्यम से किया गया। बीसीसी के अध्यक्ष डूंगराराम चौधरी तथा प्रबन्ध निदेशक राजेन्द्र चौधरी ने योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा अन्त में आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने पादरू में नव निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top