कंटिली तारों से कटे बैल को इलाज के लिए पथमेड़ा रेफर किया 

बाड़मेर.
बाड़मेर आगौर में खेतों में की गई कंटीली तारों में फंसने से एक बैल बुरी तरह से जख्मी होने के  साथ ही घायल हो गया था। जिसे बाद उसे लहुलुहान हालात में देख एक स्कूल के  छात्रों ने दया जताई। जिसे बाद स्कूल के स्टाफ सहित छात्र उसे इलाज के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय लेकर आए। जब छात्रों ने आवारा बैल को देखा तो उसे शरीर के  ऊपरी हिस्से से खून ही खून बह रहा था। स्कूली बच्चों ने पहले तो उस बैल को पानी पिलाया और फिर राजकीय पशु चिकित्सालय लाकर डॉक्टरों से इलाज करवाया। बैल की थुंभी के  पास खेतों में की जाने वाली कंटिली तार से थुंबी बुरी तरह से कट चुकी थी, जिसे कारण बैल की थुंभी में कीड़े तक पड़ गए। डॉक्टरों ने बैल का प्रारभिक उपचार किया। बाड़मेर आगौर की सरकारी स्कूल के  बच्चों व स्टाफ ने मानवीय के नाते बैल का इलाज करवाया और इसे बाद पथमेड़ा गौ सेवा के  आलोक सिघल को फोन कर घायल बैल को इलाज के  लिए पथमेड़ा गौ चिकित्सालय भिजवाया। इस दौरान श्री पथमेड़ा गोशाला बाड़मेर शाखा के व्यवस्थापक आलोक सिंघल, मोहनलाल गोयल, करनाराम हुड्डा सहित कई नागरिक उपिस्थत थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top