सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में भ्रूण  मिलने से सनसनी 

बाड़मेर. 
बाड़मेर शहर में नवजात के  भु्रण मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बार-बार भु्रण मिलने की घटनाएं अब आम हो चुकी है, जहां 20 अक्टूबर को महावीर पार्क के पीछे झाड़ियों में एक नवजात का भु्रण मिलने की घटना को महज दस-बारह दिन ही हुए थे, कि शनिवार को एक बार फिर एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया। दरअसल इस बार भु्रण मिलने का मामला महावीर पार्क के  पीछे का नहीं था, जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर का था। जहां एकाएक शनिवार को लोगों ने जब नवजात का भु्रण देखा तो एकबारगी तो यकीन नहीं हुआ, कि यह भु्रण है या अन्य कोई वस्तु। क्योंकि कुतों ने नवजात के  शव को काफी हद तक नोच दिया था। लेकिन मानवीयता को कलंकित करने वाले इस घटना से हर कोई दंग रह गया। घटना के बाद मौके  पर काफी तादात में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना के बाद मौके  पर पुलिस राजकीय पुलिस चौकी के  जवानों ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के  लिए भेजा। यह भु्रण नर का था, हर बार मामला कन्या भु्रण हत्या को लेकर आता है, लेकिन इस पर मिला शव नवजात नर का था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजकीय चिकित्सालय में प्रसव के  बाद नवजात के  शव को कहीं डाला गया होगा, जिसे बाद कुत्तों ने नवजात को नोंचते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में डाल दिया। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्हें नवजात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसे बाद पुलिस नवजात को कब्जे में लिया। 
अब मजे की बात यह है कि आखिर लोग मानवीयता को क्यों भूल गए और बदलते इस कम्प्युट्रीकृत युग में अंधे होकर अपने कलेजे को टुकड़े को इस कदर क्यों फैंक देते है। शनिवार को जब आते-जाते लोगों ने नवजात को देखा तो कुते उसे नोंच रहे थे, कुतों ने नवजात के शरीर को बुरी तरह से नोंच दिया था। जिससे उसका चेहरा भी ठीक नहीं दिख रहा था। लेकिन जिसने भी इस घटना को देखा तो दंग रह गया और यह ही सोचने लगा है आज के युग में लोग मानवता को भूल कलयुग में चले गए है, जिसमें मानवीय जीवन अंधा हो चुका है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top