"अच्छी गर्लफ्रेंड हो,तो एक्सीडेंट तय"
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को कहा कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं सुंदर महिलाओं व मोबाइल फोन। रमन सिंह ने कहा,अगर आपके पास अच्छी मोटरसाइकिल,अच्छा मोबाइल व सुंदर गर्लफ्रेंड है तो दुर्घटना होना तय है।
उल्लेखनीय है कि इस तरह का विवादास्पद बयान देने वाले भाजपा नेता रमन सिंह ऎसे पहले नेता नहीं हैं। राजनीतिज्ञों द्वारा ऎसी बयानबाजी करना आम बात है। हाल ही एक बसपा नेता ने कहा था कि महिलाओं को मोबाइल फोन की कोई आवश्यकता नहीं है तथा उन्हें यह नहीं दिया जाना चाहिए।
हरियाणा में खाप पंचायतों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया था तथा कहा था कि इन अपराधों को रोकने के लिए बाल विवाह करने चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें