छात्रों को तोहफा,1132 में मिलेगा आकाश-2 

नई दिल्ली। 
धनतेरस पर सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। बहुप्रतीक्षित और तमाम सुधारों के बाद तैयार भारत का सबसे सस्ता टैबलेट आकाश-2 रविवार को लांच हो गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इसे लांच किया।इस साल के अंत तक एक लाख छात्रों को यह टैबलेट सिर्फ 1132 रूपए में मिलेगा। हालांकि इसका बाजार मूल्य 2999 रूपए है। अब तक इस टैबलेट के 55 लाख सैट बुक हो चुके हैं।

हैंग नहीं होगा -
आकाश-1 में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना एवं एंड्रॉयड का एप्लीकेशन डाउनलोड करना मुश्किल था वहीं आकाश-2 में ये सुविधाएं संभव होंगी। आकाश-2 में प्रोसेसर ज्यादा क्षमता का लगाया गया है जिससे इसके बार-बार हैंग होने की समस्या खत्म हो गई है। साथ ही बैटरी बैकअप को भी उन्नत किया गया है। पहले की अपेक्षा अब इसकी बैटरी तीन घंटे तक काम करेगी।

ये हैं नई खूबियां
- सात इंच का डिस्प्ले, सेंसटिव टचस्क्रीन के साथ
- एंड्रॉयड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्ट
-700 मेगाहर्ट्ज कोर्टेक्स प्रोसेसर
- 3200 एमएएच बैटरी पावर
- वाई-फाई, जीपीआरएस
- एक जीबी रैम, पहले 256 एमबी रैम थी

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top