छात्रों को तोहफा,1132 में मिलेगा आकाश-2
नई दिल्ली।
हैंग नहीं होगा -
आकाश-1 में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना एवं एंड्रॉयड का एप्लीकेशन डाउनलोड करना मुश्किल था वहीं आकाश-2 में ये सुविधाएं संभव होंगी। आकाश-2 में प्रोसेसर ज्यादा क्षमता का लगाया गया है जिससे इसके बार-बार हैंग होने की समस्या खत्म हो गई है। साथ ही बैटरी बैकअप को भी उन्नत किया गया है। पहले की अपेक्षा अब इसकी बैटरी तीन घंटे तक काम करेगी।
ये हैं नई खूबियां
- सात इंच का डिस्प्ले, सेंसटिव टचस्क्रीन के साथ
- एंड्रॉयड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्ट
-700 मेगाहर्ट्ज कोर्टेक्स प्रोसेसर
- 3200 एमएएच बैटरी पावर
- वाई-फाई, जीपीआरएस
- एक जीबी रैम, पहले 256 एमबी रैम थी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें