"राखी सावंत जैसे हैं अरविंद केजरीवाल" 

नई दिल्ली। 
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कुछ समय पहले सिंह ने केजरीवाल को हिटलर कहा था। अब उन्होंने केजरीवाल की तुलना ड्रामा क्वीन राखी सावंत से की है। 

सिंह ने टि्वट किया है कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने मुझे मैसेज भेजा है। मैं यह टि्वट करने से खुद को नहीं रोक पा रहा हूं। केजरीवाल और राखी सावंत एक जैसे हैं। दोनों एक्सपोज करने की कोशिश करते हैं लेकिन दोनों के पास दिखाने को कुछ नहीं है। 

हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह ने राखी सावंत से माफी भी मांग ली। सिंह ने लिखा कि केजरीवाल से तुलना करने पर माफी मांगता हूं क्योंकि मैं राखी सावंत का बहुत पुराना प्रशंसक हूं। 

केजरीवाल पिछले कई दिनों से खुलासे कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा परेशान हैं। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में केजरीवाल को मच्छर कहा था। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा था कि मैं डेंगू का मच्छर हूं। मैं कांग्रेस और भाजपा को काटूंगा तो ये सब मुश्किल में पड़ जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top