पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
बीकानेर
पश्चिमी राजस्थान से सटी अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बीकानेर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को एक पाकिस्तान घुसपैठिया पकड़ा है। बीएसएफ ने पूछताछ के बाद उसे बज्जू पुलिस को सौंप दिया। रविवार को उससे संयुक्त पूछताछ की जाएगी। डीआईजी (जी) आरके थापा ने बताया कि बीकानेर सेक्टर की जवाहर बीओपी के पास शनिवार दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति जीरो लाइन पार कर तारबंदी के पास पहुंच गया। इस पर बीएसएफ के जवानों ने उसे ललकारा और वहीं पर रोक दिया। बाद में जवानों ने उसे पकड़ लिया। 
पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद शरीफ (50) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास कुछ भी नहीं मिला है। पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसे बज्जू पुलिस थाने में भेज दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top