गडकरी के खिलाफ मुहिम के पीछे मोदी!
नई दिल्ली।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर हो रहे हमलों के पीछे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ हो सकता है। संघ नेता एमजी वैद्य ने यह बयान दिया है। वैद्य ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि गडकरी के खिलाफ मुहिम की जड़ गुजरात में हो सकती है क्योंकि जिस वक्त भाजपा सांसद रामजेठमलानी ने गडकरी के इस्तीफे की मांग की थी तब उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की भी मांग की थी। मोदी को लगता है कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं क्योंकि गडकरी और लालकृष्ण आडवाणी पहले ही कह चुके हैं कि वे पीएम पद के उम्मीदवार की रेस में शामिल नहीं हैं। गडकरी और आडवाणी अपनी स्थिति साफ कर चुके हैं लेकिन मोदी ने अभी तक इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है। मोदी को लगता है कि गडकरी के रहते वह शायद ही प्रधानमंत्री बन पाएं। वह अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए राम जेठमलानी का उपयोग कर रहे हैं। वैद्य ने कहा कि जेठमलानी को सार्वजनिक रूप से गडकरी का इस्तीफा नहीं मांगना चाहिए था। भाजपा का कोई भी सदस्य या सांसद यह सोच सकता है कि गडकरी को इस्तीफा देना चाहिए लेकिन उन्हें पार्टी फोरम पर अपनी बात को उठाना चाहिए। वैद्य ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि गडकरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप गंभीर हैं उन्हें महेश जेठमलानी की राह पर चलना चाहिए। महेश जेठमलानी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अगर यशवंत सिन्हा,जसवंत सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा गडकरी के बारे में राम जेठमलानी जैसी राय रखते हैं(जैसा रामजेठमलानी ने दावा किया है)तो उन्हें पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें